संवाददाता- धर्मेन्द्र कुमार, झंगहा, गोरखपुर
आज हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी और उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री परम पूज्य महाराज जी के एमएलसी प्रतिनिधि हम लोगों के अभिभावक श्रीमान आनंद साही जी आज सप्तमी तिथि के दिन जब मां दुर्गे कालरात्रि देवी के रूप में अवतरित होती हैं तो उनका दर्शन करने के लिए बहुत से पंडालों में घूम कर उनका आशीर्वाद लिए और चौरी चौरा के विकास के लिए एक अहम कड़ी साबित हूं इसका भी उन्होंने आशीर्वाद लिया और बरहमपुर ब्लाक के ग्राम सभा डुमरी ग्राम सभा गोप्लापुर और ग्राम सभा बाउठा में पहुंचकर लोगों से मिले और गोप्लापुर में शहीद श्याम नारायण दुर्गा पूजा समिति के आयोजक नागेंद्र यादव पूर्व प्रधान और उनके भाई और उनके भाई धर्मेंद्र यादव आरबी नाइन न्यूज़ चैनल के पत्रकार के द्वारा लाए गए किट को मुख्य अतिथि के हाथों वितरित कराया गया जिसके बाद मुख्य अतिथि ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद श्याम नारायण यादव के लिए मैं हमेशा संघर्ष करने को तत्पर हूं और उनके नाम पर जिस भी सड़क की मांग की गई थी उस की पूर्ति मैंने करवाई है आने वाले समय में 23 से 40 मीटर पक्की सड़क दुलारा दुम रायला मार्ग से शहीद श्याम नारायण यादव के घर तक बंद करके तैयार होगी इसकी गुणवत्ता की जांच के लिए यहां के लोगों को जागरूक रहना होगा और उस सड़क की मजबूती अधिक दिन तक चले या अभी देखनी होगी उनके साथ में हिंदू युवा वाहिनी के ब्लॉक संयोजक बाल गोविंद शर्मा ब्लॉक महामंत्री दिलीप पांडे ब्लॉक मंत्री महेंद्र धर दुबे पूर्व प्रधान सुरेश यादव जिला पंचायत सदस्य सुरेश पासवान ओम प्रकाश पासवान नन्हे सिंह अष्टभुजा चौधरी और शत्रुघ्न पासवान आकाश गुप्ता गोपालापुर के पूर्व प्रधान नागेंद्र यादव धर्मेंद्र यादव और ग्राम सभा के बहुत सारे नागरिक तथा क्षेत्र की सम्मानित लोग उपस्थित रहे रहे |