एम् पि एल सीजन वन के दूसरे दिन भी लगे चौके छक्के

गोरखपुर

 संवाददाता-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर

गोरखपुर 30 सितम्बर 2021एमजी इंटर कॉलेज के मैदान पर बृहस्पतिवार की शाम को मारवाड़ी युवा मंच गोरखपुर की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट एम पी एल सीजन वन का आयोजन किया गया तीन दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के पहले दिन का मैच काफी रोमांचकारी रहा दूसरे दिन के मुख्य अतिथि प्रबंधक एम जी इंटर कॉलेज मंकेश्वर पाण्डेय जी एवं प्रमुख समाजसेवी कुंज बिहारी पोद्दार जी रहे ।
शाखा अध्यक्ष युवा नवीन पालड़ीवाल ने बताया कि उद्घाटन के बाद चारों टीमों का मुकाबला बहुत ही शानदार हुआ यह मुकाबला देर रात तक चला जिसमें पहला मैच मां अंबे 11 एवं वेगा 11 के बीच खेला गया जिसमें कि मां अंबे 11 विजई हुई विजेता टीम के खिलाड़ी युवा सोमनाथ अग्रवाल को मैन ऑफ द मैच चुने गए एवं दूसरा मैच एवेंजर 11 एवं अग्रवाल गैलेक्सी 11 के बीच खेला गया जिसमें अवेंजर्स 11 विजई हुई विजेता टीम के खिलाड़ी युवा आदित्य अग्रवाल को मैन ऑफ द मैच चुने गए आज दूसरे दिन प्रातः तीसरा मैच अवेंजर्स 11 और अनुपम 11 के बीच खेला गया जिसमें एवेंजर्स 11 विजई हुई ओर मैन ऑफ द मैच युवा आदर्श केजरीवाल चुने गए।सचिव युवा अभिषेक पोद्दार ने बताया कि आज का पहला मैच वेगा 11 एवम अवेंजर 11 तथा दूसरा मैच माँ अम्बे 11 एवम अग्रवाल गेलेक्सी के बीच खेला जाएगा, सभी कप्तानों एवं सभी खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं ,।शाखा कोषाध्यक्ष युवा आकाश अग्रवाल ने बताया कि इस टूर्नामेंट को इतने बेहतर ढंग से आयोजित करने के लिए उपाध्यक्ष युवा गौरव जालान , सह सचिव युवा रजत लाठ, युवा मयंक अग्रवाल और सौरभ जालान का अत्याधिक प्रयास रहा।
उपरोक्त जानकारी संस्था के जनसंपर्क अधिकारी युवा किशन अग्रवाल ने दी। इस टूर्नामेंट में निवर्तमान अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, उपाध्यक्ष, दुर्गेश बजाज, मोहित मित्तल, आनंद जैन, अंकित पोद्दार, धीरेंद्र अग्रवाल, नीरज जालान, प्रतीक अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, विनीत लाठ, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *