ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,अमेठी
अमेठी। 01 अक्टूबर 2021, शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गौरीगंज के प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रदेश के समस्त जनपदों में अप्रेन्टिस मेला का आयोजन किया जाना है। इस हेतु दिनांक 04 अक्टूबर 2021 को जनपद अमेठी के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गौरीगंज में अप्रेन्टिस मेले का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि आयोजित मेले में लगभग 30 कम्पनियॉ व 500 प्रशिक्षार्थियों के प्रतिभाग करने की सम्भावना है जिसमें जनपद में इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक आर0ए0सी0, वेल्डर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, कोपा, ड्राप्टमैन सिविल, प्लम्बर व टर्नर आदि व्यवसायों में उत्तीर्ण अभ्यार्थियों का चयन सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, नलकूप विभाग, इण्डोगल्फ फर्टिलाइजर, के0टी0एल0 आटोमोबाइल, सी0टी0ई0डी0 फूड प्रोडक्शन प्रा0लि0 सहित जनपद के सरकारी, गैर-सरकारी अधिष्ठानों में किया जायेगा