महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री जयंती समारोह मनाया गया धूम धाम के साथ

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर

 गोलाबाजार गोरखपुर 2 अक्टूबर।

गोला तहसील क्षेत्र के ब्लॉक गगहा   समयथान भीटी संकुल अंतर्गत  अपर प्राइमरी स्कूल सेमरी  में शनिवार को  सत्य और अहिंसा के पुजारी,राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 152वीं व जय जवान जय किसान का नारा देने वाले, देश के दूसरे प्रधानमंत्री,भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्रीजी की 117वीं जयन्ती हर्षोल्लास के साथ मनायी गई।   झंडारोहण के पश्चात उपस्थित सभी लोगों ने महात्मा गांधी जी व शास्त्रीजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सेमरी  सदन तिवारी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व शास्त्री जी का जीवन हम सबके लिये अनुकरणीय है। गांधीजी व शास्त्रीजी के कार्य,व्यवहार व विचार हमें हमेशा नैतिक बल प्रदान करते रहेंगे। वे अपने आदर्शों और सिद्धान्तों के कारण आज भी हम सभी के हृदय में विराजमान हैं।    स.अ. श्री पंकज कुमार गुप्ता ने गांधीजी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से संबंधित विभिन्न प्रेरक प्रसंगों से बच्चों को अवगत कराया और गाँधी जी के प्रिय भजनों का गायन कराया। स.अ.श्री गुलाब व श्री राम सिंह ने शास्त्रीजी के व्यक्तित्व व कृतित्व से बच्चों को अवगत कराया। पूरे कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में सहायक अध्यापक अशोक कुमार चौहान, संदीप कुमार व प्रिंस का योगदान सराहनीय रहा। प्रधानाध्यापक मनोज कुमार मिश्र ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया।  इस अवसर पर श्री संतोष तिवारी, श्री चंद्रशेखर तिवारी, श्री भाष्कर तिवारी, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *