संवाददाता-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर
गोरखपुर 2 अक्टूबर 2021राष्ट्रीय पर्व गांधी जयंती एवं सेफ सोसाएटी के 17 वें स्थापना दिवस पर एक दिवसीय स्वच्छताजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सेफ सोसाइटी एवं लाउडस्पीकर 90 एफ एम के तत्वावधान में संस्था के कार्यालय पर सायं काल में किया गया। कार्यक्रम में सेफ सोसाइटी के स्वयं सेवक टीम रिवोलूशन ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ्ता अभियान पर एक रोचक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन करके लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया । जिसमें स्वच्छता विषय पर गीतों और कविताओं के माध्यम से जल जमाव, कचरा व खुले में शौच आदि से होने वाले रोगों एवं उनसे बचाव के तरीकों पर प्रकाश डाला। सेफ सोसाइटी संस्थान बाल संरक्षण अधिकार एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से कार्य कर रही है। यह संस्था वंचित एवं पिछड़े बच्चों कोअनौपचारिक शिक्षा, विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ना एवं आर्ट बेस्ड प्रक्रिया के माध्यम से मनोवैज्ञानिक ट्रामा को दूर कर रही है तथा लापता हुए बच्चों को सेफ्टी नेट के माध्यम से अपने परिवारों से पुनः एकीकरण करा रही है। झुग्गी-झोपड़ी एवं मलिन बस्तियों में रह रहे परिवारों को आजीविका का सहयोग प्रदान करती है।
कार्यक्रम के दौरान वैभव शर्मा, ब्रजेश चतुर्वेदी , सुनिधि गुप्ता, ज्ञानेश्वर जायसवाल, मनोज श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार वर्मा, एजाजुल, सबिहा शाहीन, रोहन मिश्रा, सोनी पाठक, आकाश वर्मा, किर्तीकेय शरण एवं अनिल दुबे उपस्थित रहे।