ब्यूरो रिपोर्ट : प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी
अमेठी। ख़बर जनपद के अमेठी तहसील से है जहाँ विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्र आय और निवास प्रमाणपत्र बनवाने के लिए तहसील के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित परीक्षा यूपीसेट के उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है ऐसे ही अन्य प्रवेश परीक्षाओं की काउंसलिंग हो रही है जिसमे एडमिशन आरक्षण, शिक्षण शुल्क मुक्त सीट जैसे लाभों को प्राप्त करने के लिए आय, निवास और जाति प्रमाणपत्र की आवश्यकता होती है। अमेठी तहसील में पेंडिंग ज्यादा होने से समय पर छात्रों को यह प्रमाणपत्र समय पर नही मिल पा रहा है जिससे छात्र परेशान हैं। जब इस संबंध में जानकारी करने के लिए छात्र के अभिभावक संबंधित पटल पर जाते हैं तो उचित व्यवहार के साथ सही उत्तर भी नही मिलता है जिससे तहसील के अंतर्गत छात्रों के अभिभावक भी परेशान हैं। पटल पर बैठे कर्मचारी लालफीताशाही से परिपुर्ण इस प्रकार का आचरण करते हैं जैसे शासन द्वारा निर्धारित किए गए नागरिक आदर्श आचार संहिता के बारे में उन्हें कोई जानकारी ही नही है।