संवाददाता- अजमीनाज खान, जालौन
जालौन| उत्तर प्रदेश के जालौन में 21 सितंबर को दिनदहाड़े दिल दहला देने वाली घटना घटी थी। जहां दो नकाबपोश बाइक सवारों ने युवती के ऊपर एसिड फेंक दिया था। एसिड से युवती बुरी तरह झुलस गई थी और इलाज के लिए उसे झांसी रेफर किया गया था।
बीते कुछ दिनों पहले हुए बीच बाजार में एसिड अटैक के मामले में जनपद की पुलिस ऐड़ी चोटी का जोर लगाए हुए थी जिसमे जालौन पुलिस की स्पेशल आपरेशन टीम, एसओजी को बड़ी सफलता मिली और आरोपी पुलिस के शिकंजे में फंस गए दरअसल मामला जनोद जालौन के कोंच का है जहां बीते कुछ दिन पहले दुकान में बैठी युवती पर एसिड अटैक कर आरोपी बाइक से फरार हो गए जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी लेकिन जब पुलिस ने खुलासा किया तो मामला चौका देने वाला निकला जिसमे जीजा ने अपनी ही साली के लिए एसिड अटेक की कहानी रची थी बीती 21 सितंबर को दिनदहाड़े युवती पर भाड़े से लाये गए दो नकाबपोश युवको द्वारा एसिड अटेक की वारदात को अंजाम दिया गया था फिलहाल पुलिस ने आरोपी जीजा समेत 4 अभियुक्तो को एक कार और 25 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया।आरोपी जीजा ने 7 लाख रुपये में भाड़े के हमलावरों द्वारा युवती पर एसिड अटेक फेकने का सौदा किया था जो कि आरोपी ने कबूलनामे में बताया कि वह अपनी साली पर ही बुरी नजर रखता था इसलिए ये वारदात कराई वहीं कोंच कोतवाली क्षेत्र के भेड़ चौराहे से पुलिस के द्वारा अभियुक्तो की गिरफ्तारी की गई है।