हर्षोल्लास के साथ मनाई गई जयंती, जीवन पर डाला प्रकाश

जालौन

झाँसी – गुलाम गौस खाँ मानव समाज सेवी संस्था द्वारा महा पुरूष राष्ट्रपिता महत्मा गाँधी जी का जन्म दिवस प्रदेश कार्यलय पर संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी संदीप सरावगी के मुख्य अतिथ्य एवं गुलाम गौस खाँ मानव समाज सेवी संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष रिजवान राइन की अध्यक्षता में व प्रदेश अध्यक्ष हसीन अंसारी की मौजूदगी मै कैक काटकर मानया गया.. वही सभी ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को याद करते हुए उन्हे पुष्प अर्पित किये, संस्था के संस्थापक रिजबान राईन ने महात्मा गाँधी जी के जीवन परिचय पर युवाओ को जागरूक किया और उन्होने बताया की महात्मा गांधी जी का जन्म 2 अक्टूबर सन् 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था पिता करमचंद गांधी और मां पुतलीबाई द्वारा उनका नाम मोहनदास रखा गया,जिससे उनका पूरा नाम मोहनदास.करमचंद गांधी हुआ।

.महात्मा गांधी का विवाह मात्र 13 वर्ष की आयु में ही कर दिया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी संगीत सरावगी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी हमारे देश के लिए एक प्रेरणा स्रोत हमेशा से ही रहे हैं देश की आजादी में उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई वहीं देश आजाद होने से लेकर अब तक सभी युवा बाबू के जीवन से प्रेरणा लेकर देश-विदेश कार्य करते चले आ रहे युवाओं को महात्मा गांधी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए देश के कार्य ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए बापू के जन्म दिवस के अवसर पर संदीप सरावगी और रिजवान भाई ने संयुक्त रूप से सभी के साथ मिलकर केक काटा खुशियां मनाई इस मौके पर मौजूद अरमान कुरेशी,सद्दाम कुरेशी,कमल राय, हैदर कुरेशी, कमर सहा, रिहान कुरेशी, फिरोज खान, लखन गौतम, राजू सेन आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *