ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर
गोला गोरखपुर :
गोला पुलिस ने सोमवार की शाम छह बजे क्षेत्र के अलग-अलग गांव के तीन युवकों को गिरफ्तार किया और उनकी निशानदेही पर चोरी की पांच बाइकों को बरामद कर लिया और मंगलवार को धारा 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468 व 41 दप्रसं में जेल भेज दिया।
गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए कोतवाल धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम मुखबिर से सूचना मिली कि दो दिन पूर्व दुरूई गांव से गायब मोटरसाइकिल को चुराने वाले चोर गोपालपुर चौराहे पर खड़े हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर चोरी के मुख्य आरोपित थाना क्षेत्र के बेलपार गांव निवासी भोलू गौड़ व उसके साथियों सिसई निवासी दिनेश कुमार वर्मा व खुर्द कोनी निवासी दुर्गेश को गिरफ्तार किया गया। उनको पास से दो दिन पूर्व चोरी हुई बाइक के साथ चार अन्य चोरी की बाइकों की बरामदगी की गई। उन्होंने बताया कि उन पर पहले से ही विभिन्न धाराओं में तीन मुकदमें में पंजीकृत है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल धर्मेंद्र कुमार, दारोगा दिनेश कुमार चौधरी, जयराम यादव, धर्मवीर सिंह, कांस्टेबल मुन्नालाल यादव, प्रशांत यादव, प्रदीप कुमार राय, संदीप कुमार यादव, उपेंद्र यादव व विनोद यादव शामिल रहे।