गोला ब्लॉक के नव न्यायपंचायत के नव राजस्व ग्राम में किसान पाठशाला का हुआ आयोजन

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर

गोलाबाजार गोरखपुर ।

शासन के निर्देश पर कृषि विभाग द्वारा शुक्रवार को रबी सीजन के द्वितीय मॉड्यूल किसान पाठशाला का आयोजन गोला विकासखंड की नौ न्याय पंचायतों के नवों राजस्व ग्रामों में किया गया किसान पाठशाला का पांचवा चरण है प्रथम मॉड्यूल में दिनांक 01 -02 नवंबर एवं द्वितीय माड्यूल में 11-12 नवंबर को यह आयोजन पूरे प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों पर दोपहर 2:30 से 5:30 तक किया जा रहा है मास्टर ट्रेनर अखिलेश पांडे द्वारा न्याय पंचायत भर्रोह के ग्राम बरहज में ग्राम प्रधान लालमोहन एवं पूर्व प्रधान राधेश्याम नायक कि अध्यक्षता में किसान पाठशाला का आयोजन 2:30 से 5:30 तक 3 घंटे किया गया जिसमें किसानों को रबी फसलों के प्रबन्धन, कृषक उत्पादकता संगठन एवं जैविक खेती, के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया एवं साथ-साथ कोरोना काल में कृषि कार्य करते समय बरतने वाली सावधानियों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई भूमि संरक्षण अधिकारी अनिल प्रसाद मिश्र एवं एसटीए मुख्यालय अरुणाकर सिंह द्वारा ग्राम बरहज एवं ग्राम नीबी दुबे में आयोजित पाठशाला पर  निरीक्षण किया गया एवं मास्टर ट्रेनर को पाठशाला में आए हुए किसानों को विस्तृत जानकारी देने का एवं समय से पाठशाला का आयोजन करने का निर्देश दिया विकासखंड गोला में सभी मास्टर ट्रेनों द्वारा उपस्थित कृषकों को विस्तृत जानकारी दी गई तथा फसल अवशेष को सड़ाने के लिए वेस्ट डी कम्पोजर का सजीव प्रदर्शन करके भी दिखाया गया मौके पर नव नियुक्त प्राविधिक सहायक अशोक कुमार एवं प्रगतिशील किसान बृजराज मौर्य, लक्ष्मन, राजन,सतवीर,शिव कुमार ,विन्द्रवती आदि भारी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *