डॉ0 भीमराव अंबेडकर स्टेडियम अमेठी में कराए जा रहे हैं सौंदर्यीकरण/मरम्मतीकरण कार्य का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण।

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,अमेठी

अमेठी 05 अक्टूबर 2021, जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने आज मा0 मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अंतर्गत डॉ0 भीमराव अंबेडकर स्टेडियम अमेठी के सौंदर्यीकरण/मरम्मतीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित कार्यदायी संस्था को आवश्यक निर्देश दिए। बताते चलें कि कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा 493.20 लाख की लागत से डॉ0 भीमराव अंबेडकर स्टेडियम अमेठी में सौंदर्यीकरण/मरम्मतीकरण का कार्य कराया जा रहा है, जिसमें मल्टीपरपज हॉल (बैडमिंटन हॉल), स्विमिंग पूल, पवेलियन, 2500 वर्ग मीटर सीसी रोड, मिल्टरेशन प्लांट, टिकट काउंटर, पंप रूम, समर सिविल पंप तथा मैदान का डेवलपमेंट इत्यादि कार्य कराए जा रहे हैं, जिनका आज जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता को देखा एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मैदान में अभी तक मिट्टी भराई का कार्य ना होने पर संबंधित कार्यदाई संस्था को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने बताया कि स्टेडियम का कार्य मा0 मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं में शामिल है इसके कार्य पूर्ण को लेकर संबंधित कार्यदाई संस्था को पूर्व में भी कई बार निर्देश देने के साथ ही लिखित रूप से चेतावनी भी दी जा चुकी है। स्टेडियम का कार्य माह जून 2021 में पूरा किया जाना था परंतु अक्टूबर माह तक मैदान में मिट्टी भराई का कार्य नहीं पूरा किया गया, जिसको लेकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित कार्यदाई संस्था को तत्काल मैदान से पानी निकालते हुए मिट्टी भराई व अन्य कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए, अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही हेतु शासन को पत्र प्रेषित करने को कहा। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी अमेठी महात्मा सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी विमला देवी, कार्यदायी संस्था के सहायक अभियंता अजय कुमार सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *