ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी
अमेठी 05 अक्टूबर 2021, जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने आज 81 करोड़ की लागत से 6.346 किमी अमेठी बाईपास का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित कार्यदायी संस्था को गुणवत्तापूर्ण व निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। मंगलवार को बाईपास का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी ने कार्य की गुणवत्ता को देखा एवं संबंधित कार्यदयी संस्था को आवश्यक निर्देश दिए। बाईपास का लगभग 78% कार्य पूर्ण हो गया है, निरीक्षण के दौरान बाईपास निर्माण में दो जगह भूमि विवाद की समस्या सामने आई जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिला अधिकारी अमेठी को मौके पर ही समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए तथा संबंधित कार्यदाई संस्था को बाईपास के निर्माण में तेजी लाते हुए निर्धारित समयांतर्गत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिला अधिकारी अमेठी महात्मा सिंह सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।