ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,अमेठी
अमेठी 23 नवम्बर 2021, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र अमेठी के उपायुक्त उद्योग ने बताया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा जनपद अमेठी हेतु वित्तीय वर्ष 2021-22 के द्वितीय बैच के लिए परम्परागत कारीगरों जैसे दर्जी, बढ़ई, नाई, लोहार, हलवाई एवं राजमिस्त्री के अभ्यर्थियों से diupmsme.upsdc.gov.in पोर्टल पर आनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है। उन्होंने बताया कि अद्यतन प्राप्त आवेदन पत्रों के आवेदकों का साक्षात्कार प्रत्येक कार्य दिवस में 20 नवम्बर 2021 से कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, गौरीगंज में लिया जा रहा है। उक्त योजना में आवेदन करने वाले एवं साक्षात्कार में वंचित अभ्यर्थी 24 नवम्बर 2021 को पूर्वान्ह 11 बजे कार्यालय में उपस्थित होकर आनलाइन आवेदन करते समय आवेदन फार्म के साथ पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति व जाति प्रमाण पत्र/ग्राम प्रधान अथवा सभासद द्वारा जारी किया गया कारीगरी का प्रमाण पत्र आदि मूल दस्तावेज साक्षात्कार के समय साथ लायें। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उक्त योजना में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को 6 दिवसीय प्रशिक्षण उपरान्त ट्रेड से सम्बन्धित उन्नत श्रेणी की टूल किट वितरित की जायेगी तथा प्रत्येक लाभार्थी के बैंक खाते में रू0 1500 मानदेय के रूप में हस्तान्तरित किया जायेगा।