ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी
अमेठी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आयोजित लखीमपुर खीरी किसान नर संहार पर भावभीनी श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, पीसीसी सदस्य अमेठी डॉ नरेंद्र कुमार मिश्र एडवोकेट, महासचिव राकेश कुमार सचान प्रदेश सचिव अमेठी प्रभारी फरहान वारसी हनुमान त्रिपाठी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य प्रेम नारायण तिवारी आदि ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए और किसानों को न्याय दिलाने के लिए पदयात्रा निकालीं और सरकार के खिलाफ मौन जुलूस निकाला। भारी संख्या में लोगों की सहभागिता रहीं। अमेठी और रायबरेली के कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति सबसे ज्यादा रही।