संवाददाता-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर
गोरखपुर 09 अक्टूबर 2021पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों ने जनता का जीना दूभर कर दिया है। रोजगार एवं व्यापार बंद होने के कारण सरकारी नौकरियों की भर्ती नहीं हो रही है। सरकारी विभागों की संपत्तियों को निजी क्षेत्रों को सौंपा जा रहा है। इससे आरक्षित वर्ग की प्रतिभाओं का भविष्य खतरे में है। इस सरकार में छात्र युवा महिला व्यापारी समस्त वर्गों में आक्रोश है जिसका जवाब जनता विधानसभा चुनाव में देगी। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सामाजिक न्याय की व्यवस्था पर कुठाराघात किया है। दलितों और पिछड़ों को झूठे सपने दिखा कर उनका हक छीनने का काम किया है किसान हितैषी होने का ढोंग करने वाली भाजपा सरकार सत्ता के दम पर किसानों के आंदोलन को कुचलना चाहती है माननीय उच्चतमन्यायालय ने लखीमपुर खीरी के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार को फटकार लगाई है कोर्ट ने कहा कि हम यूपी सरकार की जांच से संतुष्ट नहीं है,आखिर कब तक भाजपा सरकार अपराधियों को बचाती रहेगी मनीष गुप्ता हत्याकांड में होटल का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद जिसमें मनीष गुप्ता का को मरणासन्न अवस्था में ले जाते दिख रहे है पुलिस कर्मी उसके बाद भी हफ्ता भर से ज्यादा का वक्त बीत गया लेकिन हत्यारोपी पुलिसकर्मी अभी तक गिरफ्त से बाहर है।पार्टी कार्यालय पर हुई पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की बैठक की अध्यक्षता पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मौर्य तथा संचालन चंद्र प्रकाश शर्मा ने किया बैठक में प्रमुख रूप से अखिलेश यादव श्रवण शर्मा सुनील आजाद नरसिंह यादव रामाज्ञा मौर्य परशुराम यादव मैना भाई संतोष मौर्य गौरी यादव हामिद अंसारी जितेंद्र यादव आनंद रोहित गविश कपिल मुनि प्रशांत शर्मा सुरेंद्र प्रजापति अर्जुन यादव आदि मौजूद रहे।