मित्रम के मंच से हुआ मित्रम के चौपाल सीजन 3 का शुभआरंभ*समाधान विभाग के लिए मित्रम परिवार से चयन का हुआ सुभारम्भ .

गोरखपुर

संवाददाता-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर

 गोरखपुर09 अक्टूबर 2021 मित्रम की मंच से मित्रम की चौपाल सीजन 3 का हुआ भव्य शुभआरंभ जिसमे मुख रूप से डाक्टर सत्या पाण्डेय पूर्व मेयर, राजेश मनी जी डायरेक्टर मानव सेवा संस्थान, श्री हरेंद्र यादव जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी एंव राकेश पांडे वरिष्ट समाज सेवी मौजूद रहे। सत्या पांडे जी ने मित्रम परिवार के द्वरा किए जा रहे प्रयासों की प्रसंशा की ओर कहा की जब भी महिलाओं पे अत्याचार होगा तो समाधान वीभाग के साथ मिलकर उनका तत्काल समाधान करेंगी / इसी कर्म में श्री राजेश मनी जी ने सभी मित्रम परिवार के बन्धुवो का अपने आशीष वचनों के द्वरा प्रशंसा किया और बताया के कैसे सरकारी हेल्प लाइन के द्वरा आम इंसान के समस्याओं को तत्काल दूर किया जा सकता है इसके लिए सिर्फ जानकारी का होना काफी है आगे श्री हरेंद्र यादव जी ने युवाओ को समाज के प्रति जागृत होने के लिए प्रोत्साहित किया अंत मैं श्री राकेश पांडे जी ने शास्त्रों के माध्यम से मित्रम परिवार को ये समझाया की कैसे अपने कर्म करते हुए हम धर्म का निर्वाह कर सकते है। मंच का सफल संचालन श्री मति.टैगोरी पांडे जी के द्वारा रोशन शर्मा जी के सफल निर्देशक में किया गया जिसमे अंकुर मिश्रा और समीर सिंग जी ने काफी अतुल्यनीय योगदान दीया ।इसमें अगले शत्र में मित्रम परिवार के लोगो का आत्म परिचय करवाया गया एंव वोटिंग के द्वरा सभी के सहमती से श्री मति टैगोरी पांडे को Mitraam of the session 2 के उपाधि से भी नवाजा गया और पिछले सत्र के विजेता श्री रोशन शर्मा जी को Dragon of the session 2 की उपाधि से सम्मानित किया गया. Philosopher of the month के उपाधि से अंकुर मिश्रा जी को नवाजा गया तथा Watcher of the month की उपाधि सै समीर सिंग जी को नवाजा गया। इसी क्रम में मित्रम परिवार के निर्देशक दीप जी ने ये भी बताया कि अब मित्रम की चौपाल Clubhouse पे भी हर वक्त माजुद रहेगी जिसपे आम जन मानस कभी भी जुड़ के अपने मन कि बात मित्रम परिवार के साथ खुल कर कर सकता है।अगले सत्र में समाधान विभाग जिसे हम डिपार्टमेंट ऑफ करेक्शन के नाम से भीजानते है । के लिए मित्रम परिवार से श्री मति टागोरी पाण्डे. रोशन शर्मा के द्वारा विभिन्न परिवार के लोगो का साक्षात्कार किया गया जिसमे प्रमुख रूप से ,चिंटू सोनी , विशाल वर्मा , बेबी प्रशाद , भारती भार्गव ,हीरालाल, मिथिलेश शुक्ला ,आशीष अग्रवाल,समीर सिंग, अंकुर मिश्रा,महेंद्र खंगुड़ा आदि उपस्थिति रहे।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अमर नाथ जी,अमृता राव ,अरोब राव,रामेश्वर ,नंदन शुक्ला,माधुरी मैडम , नेहा मैडम आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *