संवाददाता-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर
गोरखपुर 10 अक्टूबर 2021 कुसम्ही जंगल बुढ़िया माता मन्दिर भक्तो के आस्था का केन्द्र रहा।शारदेय नवरात्रि के चौथे दिन काफी संख्या में भक्त गण का सैलाब देखने को मिला।विगत 2 वर्षों से कोरोना काल के उपरान्त पहली बार चहल पहल तथा फूल माला प्रसाद की दुकानों पर भीड़ भाड़ देखने को मिला।मंदिर के पूर्व महंथ स्व. राजेन्द्र प्रसाद का देहावसान विगत 1 जून21 को होगया था।उनके स्थान पर नव महंथ कृष्ण कुमार से हुई बात चीत के तहत मंदिर के मेला की व्यवस्था,सफाई,भक्तो की सुरक्छा में प्रशासन का सहयोग ,सभी को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसका विशेष ध्यान रखा गया है। विगत 10 वर्षो से जी.एन.त्रिपाठी जो सेवा निवृत्त द्वारा भंडारे का आयोजन करते चले आ रहे है।भक्तो की सेवा में सपरिवार पंडाल लगाकर प्रसाद वितरित करते देखने को मिले। मन्दिर के नव महंथ ने मेले में आये हुवे सभी भक्तो का दुःख दूर करे,उन्हे स्वास्थ प्रदान करे साथ ही उनकी मनोकामना पूर्ण करें। की मंगल कामना की।