संवाददाता-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर
गोरखपुर। भाजपा महिला मोर्चा गोरखपुर छेत्र की छेत्रिय मंत्री चित्रा देवी ने “जिउतिया” जीवित पुत्र व्रत का स्वयं पालन करते हुए सायंकाल मंदिर में पूजा अर्चना की और इस अवसर पर उपस्थित पास पड़ोस की महिलाओ के साथ चर्चा करते हुए माताओ द्वारा अपने पुत्र की लंबी आयु की कामना हेतु निराजल किये जाने वाले इस व्रत की पौराणिक महत्व की चर्चा करते हुए कहा कि विश्व में भारत ही एक ऐसा देश है जहां सनातन धर्म का पालन करने वाली महिलाएं अपने पुत्र और पति के लंबे जीवन के लिए तीज और जिउतिया का कठिन व्रत करती हैं और ऐसी मान्यता और विश्वास है कि उनके पति और पुत्र के दीर्घ जीवन में आने वाली बाधाओं का इस कठिन व्रत की महिमा से शमन होता है
आज के दिन मैं अपनी तरफ से महानगर की तमाम व्रती मा और बहनोँ से इस पवित्र व्रत की बधाई देते हुए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि वे सभी मा बहनों के पुत्रों को लंबी उमर का आशीर्वाद प्रदान करे।