नाव की व्यवस्था न होने पर ,केले के तने का बना लिया नाव

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख – गोरखपुर 

आमी नदी में बाढ़ का पानी अपने प्रचंड रूप इख्तियार कर चुका है जिसकी वजह से स्थानीय लोग दहशत में है ।शासन प्रशासन के लोग हर जरूरी सुविधा सुविधा जरूरत मन्दो तक पहुचाने की बात कह रहे है पर हकित कुछ और ही है,जिम्मेदार एक तरफ कह रहे हैं की सभी मैरुण्ड गाँवो आवश्यक वस्तुओं को पहुंचा दिया गया है परंतु यह बात धरातल पर सही नहीं दिख रही है । जिसका उदाहरण खजनी तहसील का ग्राम पंचायत रतसही का मखनी टोला मैरुण्ड हो गया है ,जहा अभी तक नाँव नही पहुच सकी लोग वहां आवश्यकता की पूर्ति के लिए जान हथेली पर रखकर केले की नाव बना आ जा रहे हैं जिसकी वजह से गांव के लोग आक्रोशित है ।
गांव के भागीरथी प्रजापति,विनोद,जवाहर,हिरा,बबलु.विजय ,रामपलट ,विमला आदि लोगो ने प्रशासन से नाव व खाद्य सामग्री की व्यवस्था तत्काल मुहैय्या करवाने की मांग की है।जिससे अपने लोगो की जान माल की रक्षा की जा सके।
वही तहसीलदार खजनी प्रदुमन कुमार ने बताया कि अभी इसकी हमें जानकारी नहीं है तत्काल दिखावकर व्यवस्था करवाता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *