ग्राम जगदीशपुर भलुआन में हुई काजल सिंह की हत्या में शामिल 50000 रुपये का इनामिया शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख – गोरखपुर 
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियों पर पुर्ण रूप से अंकुश लगाए जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के दिशा निर्देश में व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व पुलिस उपाधीक्षक बांसगांव के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार दूबे मय हमराह अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक श्री रामभवन यादव, सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 श्री धीरेन्द्र कुमार राय मय टीम, उ0नि0 श्री अमित चौधरी, हे0का0 दीपू कुंवर का0 नन्दलाल गौड थाना गगहा के मु0अ0सं0 324/2021 धारा 302/323/504/452/307/394/120B भादवि सम्बन्धित अभियुक्तगण की सुराग रसी पता रसी व प्राप्त सूचना कि मुकदमा उपरोक्त सम्बन्धित अभियुक्त हरीश पुत्र इन्द्रपाल निवासी हाशिमपुरा थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर इस समय गोरखपुर आ गया है। वह अपने अधिवक्ता से उनवल या बासंगाव में किसी स्थान पर मिलेगा तथा सूचना देने वाले ने यह भी बताया कि रात्रि में यह या तो उनवल तिराहे या बांसगाव चौराहे से कुसमौल जाने वाले रास्ते पर स्थित पुलिया की तरफ रात गुजारेगा। अभि0 हरीश का फोटो भी बरामद हो गया था। इस सूचना पर मै प्रभारी निरीक्षक मय हमराहियान के दोनो स्थानो पर गाड़ा बन्दी के लिये रवाना हुआ। कुसमौल पुलिया तक छानबीन कर लिये आगे से पानी होने के कारण रास्ता बन्द है फिर उनवल की ओर बढ़े। उनवल बाजार के आगे टेकवार तिराहे पर स्थित अम्बेडकर मुर्ती जिस पर पक्का छत पड़ा है, के नीचे एक व्यक्ति बैठा दिखाई दिया। सन्देह होने पर पुलिस टीम ने बैठे हुये व्यक्ति को टोका तो वह व्यक्ति पुलिस टीम को अचानक देखकर हड़बड़ा कर भागना चाहा कि मौके पर ही घेरघार कर पकड़ लिये। पास रखे फोटो का उस व्यक्ति का मिलान किया गया तो हुबहू हुलिया फोटो से मिल गयी। नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी तो उस व्यक्ति ने अपना नाम हरीश पुत्र इन्द्रपाल निवासी हाशिमपुरा थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर बताया, तथा जामा तलाशी से पहने हुये पैन्ट के दायी जेब से कुल 2550/ रुपये बरामद हुया व बाई जेब से एक अदद कीपैड मोबाइल ACE कम्पनी का जिसका IMEI नम्बर 350572630530560 बरामद हुआ। कड़ाई से पूछताछ करने पर दिनांक 20.08.2021 के ग्राम जगदीशपुर भलुआन में हुई घटना में शामिल होना स्वीकार किया तथा बताया कि घटना वाले दिन दिनांक 20.08.21 को रात्रि 11.30 बजे मै तथा विजय व उसका एक अन्य साथी दो मोटसाइकिलो से ग्राम जगदीशपुर भलुआन स्थित राजीव नयन सिंह के घर गये थे। मैं तथा विजय व उसका साथी जिसको मै नही जानता हूँ चाचा चाचा कह कर राजीव नयन सिंह के घर का दरवाजा खुलवाये तथा उनके निकलते ही थप्पड़ों से मारने लगे। मै भी उनके साथ अपने हाथ में तमंचा लिये खड़ा था, तभी घऱ के अन्दर से राजीव नयन सिंह की लड़की व औरत भी आ गयी। और उनकी लड़की मोबाइल से वीडियो बनाने लगी। तो विजय ने वीडियो बनाने से मना किया जब नही मानी तो विजय प्रजापति ने अपने पास लिए पिस्टल से गोली मार दिया तथा उसके हाथ से मोबाइल छीन कर अपने पास रख लिया, तथा गोली मारने के बाद हम लोग मोटरसाइकिलों से अलग अलग दिशाओ में भाग गये। मैं भागकर भलुआन स्थित निर्माणाधीन अण्डर पास के नीचे एक स्थान पर अपने पास लिये तमंचे व कारतूस को प्लास्टिक में रखकर मिट्टी के ढेर में दबा दिया था। मै घटना के बाद बस्ती लखनऊ होते हुये सहारनपुर चला गया था। कुछ दिन इधर उधर रहने के उपरान्त थाना ज्वालापुर जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड के एक चैन स्नैचिंग के मुकदमे में हाजिर होने के लिये हरिद्वार गया था। तथा कोरोना टेस्ट भी करा लिया था। लेकिन पता चला कि ग्राम जगदीशपुर भलुआन वाले मुकदमा में मेरे ऊपर पचास हजार रूपये का इनाम घोषित हो गया है। तथा पुलिस मेरे पीछे पड़ी है। तब मै जगदीशपुर भलुआन वाले घटना में हाजिर होने व वकील से मिलने के लिये यहाँ गोरखपुर आया था। पुनः कड़ाई से अन्य कारित किये गये आपराधिक घटनाओ के बारे में पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 02.08.2021 तो थाना क्षेत्र गगहा स्थित पाण्डेय ढाबा के सामने से मै तथा विजय प्रजापति से एक जनसेवा केन्द्र संचालक से बैग छिन लिये थे। जिसमें कुल 48,700 रू0 (अड़तालीस हजार सात सौ रूपये) नकद तथा एक लैपटाप मिला था जिसमें से विजय ने मुझे 22 हजार रूपये हिस्से में दिया था। शेष पैसा व लैपटाप विजय ने अपने पास रख लिया था। दिनांक 11.08.21 को मै अपने साथी रवि कुमार जो मेरे गांव हासिमपुरा का ही है, के साथ थाना क्षेत्र ज्वालापुर जिला हरिद्वार उत्तराखण्ड में चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिये थे। जिसमें मेरा साथी रवि कुमार बाद में पुलिस द्वारा पकड़ा गया था। जो इस समय जेल में है। तथा मै फरार हो गया था।आज जो मेरे पास से पैसे बरामद हुए है, वह पाण्डेय ढाबा के पास से छिने गये बैग से हिस्से में मिले पैसे का शेष बचा पैसा है। इस प्रकार दिनांक 02.08.2021 को पाण्डेय ढाबा के पास हुई लूट की घटना यथा मु0अ0सं0 303/21 धारा 392 में शामिल होना स्वीकार किया। तत्पश्चात हरीश उपरोक्त को भलुआन स्थित निर्माणाधीन अण्डर पास के पास लाया गया जहाँ उसके निशानदेही पर एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 337/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त हरीश उपरोक्त एक शातिर अपराधी है इसके विरूद्ध जनपद गोरखपुर के विभिन्न थानो एवं अन्य जनपदों में कई मुकदमें पंजीकृत है। जिसके ऊपर 50,000/ रु0 का इनाम घोषित था।

घटना का संक्षिप्त विवरण– राजीव नयन सिंह निवासी जगदीशपुर भलुआन थाना गगहा जनपद गोरखपुर तथा उसी गांव के रहने वाले सुभाष प्रजापति पुत्र भोला प्रजापति के मध्य कुछ पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद व कहासुनी हो गया था। उक्त विवाद को लेकर दिनांक 20/08/2021 को सुभाष प्रजापति के लड़के विजय प्रजापति अपने दो अन्य साथियो के साथ उनके घर पर जाकर राजीव नयन से मारपीट करने लगे उसी दौरान राजीव नयन की लड़की काजल द्वारा मारपीट की घटना का विडियो बनाने लगी उसी समय विजय उपरोक्त काजल को गोली मार दिया इलाज के दौरान काजल की मृत्यु हो गयी। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 324/2021 धारा 302 /323 /504 /452 /307/394 /120B भादवि विरूद्ध विजय प्रजापति आदि 5 नफर पजीकृत है। अभियोग उपरोक्त में पूर्व में दिनांक 30.08.2021 जयन्ती देवी पत्नी सुभाष निवासी ग्राम जगदीशपुर भलुआन थाना गगहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आज शातिर इनामिया अभियुक्त हरीश उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। शेष वांछित अभियुक्तो की तलाश जारी है। शीघ्र ही गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
हरीश पुत्र इन्द्रपाल निवासी हाशिमपुरा थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर

अभियुक्त के पास से बरामद वस्तु-
1. एक अदद तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
2. 2550/- रू0 नगद (मु0अ0सं0 303/21 धारा 392/411 भादवि से सम्बन्धित लूट का पैसा)

आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 368/2018 धारा 392/411 भादवि थाना बासगाँव जनपद गोरखपुर
2. मु0अ0सं0 006/2019 धारा 394/397/307/411 भादवि थाना बासगाँव जनपद गोरखपुर
3. मु0अ0सं0 527/2018 धारा 392/411 भादवि थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर
4. मु0अ0सं0 241/2018 धारा 392/411 भादवि थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर
5. मु0अ0सं0 427/2018 धादरा 392/411 भादवि थाना गोला जनपद गोरखपुर
6. मु0अ0सं0 03/2019 धारा 392/411 भादवि थाना गगहा जनपद गोरखपुर
7. मु0अ0सं0 335/2018 धारा 392/411 भादवि थाना गगहा जनपद गोरखपुर
8. मु0अ0सं0 69/19 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना गगहा, जनपद गोरखपुर
9. मु0अ0सं0 303/21 धारा 392/411 भादवि थाना गगहा जनपद गोरखपुर
10.मु0अ0सं0 324/2021 धारा 302,323,504,452,307,394,120बी भा0द0वि0 थाना गगहा गोरखपुर
11. मु0अ0सं0 337/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गगहा जनपद गोरखपुर
12. मु0अ0सं0 307/18 धारा 379/411 भादवि थाना मसौली जनपद बाराबंकी
13. मु0अ0सं0 456/21 धारा 392 भादवि थाना ज्वालापुर जनपद हरिद्वार , राज्य उत्तराखण्ड

गिरफ्तारी का दिनांक समय व स्थान
जगदीशपुर भलुआन निर्माणाधीन अण्डर पास दिनांक 02/09/2021 समय करीब 02.15 AM

गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्मचारी-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अमित कुमार दूबे
2. अतिरिक्त निरीक्षक श्री रामभवन यादव
3. सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 श्री धीरेन्द्र कुमार राय मय टीम
4. उ0नि0 अमित चौधरी
5. हे0का0 दीपू कुवंर
6.का0 नन्दलाल गौड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *