संवाददाता- रामकृष्ण मिश्र
संग्रामपुर। गुरुवार दोपहर संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुड़वा महमूदपुर मज़रे डेहरा निवासी बुजुर्ग की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार पैंसठ वर्षीय हरिप्रसाद विश्वकर्मा पुत्र दशादीन विश्वकर्मा अपनी पत्नी के साथ खेत से घास काटने के लिए गए थे। घास काटने के बाद उन्होंने जैसे ही कपड़े में घास को बांधकर उठाने की कोशिश की, खेत से गुज़र रही हाईवोल्टेज लाइन जो महज़ जमीन से पाँच फ़ीट की ऊंचाई पर थी किसान के घास के गट्ठर से छू गई और कृषक चलती हुई लाइन की चपेट में आ गया और उसका शरीर धू-धू करके जलने लगा जिसके कारण मृतक के पेट से आँतें बाहर आ गयीं। साथ में गयी पत्नी की चीख-पुकार सुनकर आए हुए व्यक्तियों ने तत्काल हेल्पलाइन नम्बर पर सूचित कर एंबुलेंस बुलाने की कोशिश की मगर समय से एम्बुलेंस ना आने के कारण कृषक को प्राइवेट वाहन से अमेठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी तारावती जो दोनों पैरों से विकलांग हैं ने बताया कि परिवार में एक पुत्र, दो पुत्रियाँ, पाँच नातिन के परिवार का पालन पोषण अभी तक हरिप्रसाद के कंधे पर ही था। बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण कृषक की मौत हो गई। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।