संगठन के प्रति सभी सदस्यों की तय होगी जवाबदेही : जेपी कुशवाहा

गोरखपुर

संवाददाता _नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

  • पीपीए बांसगांव तहसील की मासिक बैठक सम्पन्न

पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन बांसगांव तहसील की मासिक बैठक कैम्प कार्यालय कौड़ीराम मे जिला कोषाध्यक्ष विनोद गुप्ता की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। इस बैठक के मुख्य अतिथि जिला महामंत्री जेपी कुशवाहा रहे। उन्होंने कहा कि संगठन के प्रति सभी सदस्यों की जिम्मेदारी तय की जायेगी। उन्होंने कहा कि सिर्फ संगठन की सदस्यता आईडी कार्ड के लिए नहीं दी जाती है। संगठन के प्रति हमें जागरुक होना होगा। बैठक मे अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सभी पदाधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन के प्रति ईमानदारी से कार्य करने की बात कही। इस बैठक मे कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।
जिसमें सदस्यता नवीनीकरण फॉर्म भरने में सदस्यों द्वारा अनावश्यक विलंब करना एवं
बैठक में लगातार अनुपस्थित रहना। बैठक मे सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि
सदस्यता फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 3 मार्च है।
इसके बाद फॉर्म भरने वालों को विलंब शुल्क देना होगा।
लगातार तीन बैठक में अनुपस्थित सदस्यों का सदस्यता निरस्त कर दी जायेगी। इस बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृपा शंकर सिंह, उपाध्यक्ष अभिमन्यु राय, मंत्री नरसिंह यादव व रणधीर कुमार, अमित कुमार तिवारी, राधेश्याम वर्मा, अनिल कुमार, अमन वर्मा व अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।