स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर चिंतक एवं समाजवादी विचारधारा के पुरोधा डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि सपा के बेतियाहाता स्थि त कार्यालय पर निवर्तमान महानगर अध्यक्ष जियाउल इस्लाम की अध्यक्षता में वर्तमानराजनीति में लोहिया के विचारों की प्रासंगिकता विषय पर विचार गोष्ठी के रूप में मनाई गई ।

गोरखपुर

 संवाददाता-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर

 गोरखपुर 12 अक्टूबर 2021संचालन जिला महासचिव अखिलेश यादव ने किया नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला । निवर्तमान महानगर अध्यक्ष जियाउल इस्लाम ने कहा कि सत्‍ता परिवर्तन और समाजवाद के सबसे बड़े परिचायक राम मनोहर लोहिया का जीवन सादगी भरा रहा। गरीबी और अमीरी की बढ़ती खाई को पाटने में उनका योगदान काफी अहम रहा है।अपने मानववादी दृष्टिकोण से वे चाहते थे कि जाति, वंश, धर्म, लिंग, संस्कृति और संपत्ति के भेदभाव से मुक्त न्याय पर आधारित सामाजिक न्याय की स्थापना की जाए। इस तरह की व्यवस्था को अपनाने के लिए वह क्रांतिकारी व्‍यवस्‍था को अपनाना जरूरी समझते थे। सामाजिक बदलाव के लिए आम जनता में तड़प पैदा होना जरूरी है। तभी सामाजिक परिवर्तन के लिए पृष्ठभूमि तैयार हो सकेगी। वे भले ही दुनिया को अलविदा कह चुके हैं लेकिन उनके विचार आज भी जीवित है इस दौरान प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष जियाउल इस्लाम अखिलेश यादव अवधेश यादव प्रहलाद यादव अमरेंद्र निषाद मिर्जा कदीर वेग मुन्नी लाल यादव जयप्रकाश यादव हरि यादव श्यामदेव निषाद मैंना भाई रवि त्रिपाठी बिंदा देवी नरसिंह यादव राजेश यादव सिंहासन यादव राम लखन पासवान रुपावती बेलदार कीर्तिनिधि पांडे संजय पहलवान राघवेंद्र तिवारी राजू सुनील आजाद बेचूलाल साहनी धर्मराज यादव राहुल यादव गविश दुबे खरभान यादव चंद्रभान प्रजापति अफसैन हैदर चंद्र प्रकाश शुक्ला मनीष पांडे वेंकटेश तिवारी मोहम्मद अख्तर कमलेश यादव जनार्दन सिंह संतोष यादव सुभाष निषाद अनिल यादव घनश्याम राव जितेंद्र यादव रमेश यादव शिवकुमार शर्मा विश्वनाथ विश्वकर्मा दयाशंकर निषाद संजय पासवान सिराजुद्दीन रहमानी राजदेव यादव अनवार आलम राम नारायण यादव जावेद खान विनोद यादव उमेश चंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *