रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर
गोरखपुर 12 अक्टूबर 2021 शारदेय नवरात्रि के सप्तमी तिथि माता कालरात्री दिवस पर भक्तो का भीड़ माता के दर्शन के लिए उमड़ी रही श्रद्धा पूर्वक मनवांछित मनोकामनाओ की अभिलाषा लिए तरकुल्ही माता का दर्शन प्राप्त किये।
मंदिर के महंथ पंडित दिनेश त्रिपाठी जी ने मंदिर के प्राचीन इतिहास से अवगत कराया।माता जी अपने भक्तो की सदा रक्षा करती है।साथ ही भक्तो की मनवांछित फल प्रदान करती है ।इसी आस्था के साथ भक्तो का अपार भीड़ माता रानी के दरबार मे नवरात्रि में दूर दराज से लोगो का आना होता है।