जनपद के 82110 लाभार्थियों के खाते में 1231.65 लाख की धनराशि भेजी गई।

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी

कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में जिलाधिकारी व लाभार्थीगण रहे मौजूद।

अमेठी मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत 55.77 लाख लाभार्थियों के खाते में 836.55 करोड़ की धनराशि का ऑनलाइन हस्तांतरण एवं लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। इसी क्रम में जनपद अमेठी में कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में जिलाधिकारी अरुण कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरके शर्मा व लाभार्थीगण उपस्थित रहकर मा0 मुख्यमंत्री जी के उक्त कार्यक्रम को देखा एवं सुना। आज मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद अमेठी के 82110 लाभार्थियों के खाते में प्रथम किश्त के रूप में 1231.65 लाख की धनराशि ऑनलाइन हस्तांतरित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने उपस्थित लाभार्थियों से शासन द्वारा संचालित योजनाओं जैसे उज्ज्वला योजना अंतर्गत निशुल्क गैस कनेक्शन, आयुष्मान योजना अंतर्गत गोल्डन कार्ड, शौचालय, विद्युत कनेक्शन, आवास, राशन सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिलने के संबंध में जानकारी लिया। जिस पर लाभार्थियों द्वारा बताया बताया गया कि उन्हें शासन द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि जनपद अमेठी में 82110 वृद्धावस्था पेंशन धारक हैं जिसमें 8722 नए तथा 73388 पूर्व से पेंशन प्राप्त कर रहे हैं, जिनको आज मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रतिमाह ₹500 की दर से तिमाही की किस्त के रूप में 1231.65 लाख की धनराशि सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *