बी एन किड्स एकेडमी के सफल प्रतियोगी छात्रों को मिला पुरस्कार बच्चों में बौद्धिक क्षमता के विकास हेतु प्रतियोगिता का आयोजन सराहनीय: संगीता त्रिपाठी

गोरखपुर

संवाददाता -बी.पी.मिश्र,गोरखपुर

गोरखपुर11 अक्टूबर 2921 बी. एन. किड्स एकेडमी जूनियर हाईस्कूल छपियां अगंद मेे विगत वर्षों कि भांति इस वर्ष भी कोरोना नियम का पालन करते हुए 1अक्टूबर दिन शुक्रवार को कक्षा 1 से 6 तक के सैकड़ों बच्चों मे प्रतिभा खोज हेतु ओलम्पियाड आधारित प्रतियोगी परिक्षा का आयोजन किया गया। प्रतियोगी  छात्रों को सामान्य अध्ययन, अंग्रेजी, कम्प्यूटर, गणित के बहुविकल्पिय प्रश्न पूछे गये. परिक्षा दो भागों मे संचालित था, प्रथम आई क्यू टेस्ट सामान्य ज्ञान तथा द्वितीय चित्रकला मेे स्कूल केे सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया जिसमेे से 40 बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर सफलता प्राप्त की। सफल  छात्रों  को स्कूल की प्रबंधक व प्रधानाचार्यासंगीता त्रिपाठी एवं उप-प्रधानाचार्य कुलदीप पाण्डेय ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को पुरस्कार स्वरूप विजेता ट्राफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये। पुरस्कारवितरण के दौरान प्रधानाचार्या संगीता त्रिपाठी ने सफल छात्रों को बधाई देते हुए भविष्य मे कुछ और बेहतर करने कि बात कही साथ ही परिक्षासंचालक व नियन्त्रक कुलदीप पाण्डेय को कुशलता पूर्वक परिक्षा सम्पन्न कराने पर बधाई दीं। और कही ऐसे परीक्षाओं का आयोजन छात्रों के उज्जवल भविष्य केे लिए आवश्यक है। जिससे छोटे स्तर पर प्रतिभा निखर कर सामने प्रदर्शित होगा। मेधावी छात्रों मे स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान पर रहीं कक्षा 6 की अंंशिका त्रिपाठी तथा टाप 20 मे सुहानी मौर्या, मोनू ,सलोनी सहानी,अर्पिता सिंह,आर्यन पाण्डेय,शिवम पाल, सिद्धांत पाल,मयंक गुप्ता, अंकिता निषाद,सौम्या सिंह, श्रेया गौतम,सूजित सहानी,पंकज कुमार, रवि यादव,अल्का यादव,भव्या त्रिपाठी,प्रिया सिंह,विनित मौर्या,श्रद्धा गौतम, नितिन सहानी, प्रज्ज्वल सिंह, अर्चना यादव,अभय निषाद,निधि सेन,आयुशी पाण्डेय आदि ने परिक्षा मे उच्च स्थान प्राप्त किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *