ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर
बाँसगांव – गोरखपुर। कोई अपने टीजीटी परीक्षाफल को एक हफ्ते तक परिवार से सिर्फ इसलिए छिपा कर रखे कि वह अपने परिवार को दीवाली सरप्राइज देगी, कितना कठिन रहा होगा उसके लिए। हम बात कर रहे हैं । टीजीटी मे चयनित कौडीराम क्षेत्र की होनहार बिटिया अनुपमा यादव की। कौडीराम से गजपुर रोड पर लगभग पांच किलोमीटर पर स्थित पड़पुरवा धूस गांव पर रहने वाली अनुपमा के पिता अपर सांख्यिकी अधिकारी के पद पर गोरखपुर मे तैनात हैं। एवं माता गृहिणी हैं। अनुपमा ने हाईस्कूल व इण्टर तक की शिक्षा रामप्रसाद बिस्मिल इण्टर कालेज पाण्डेयपार से एवं स्नातक दीप नारायण यादव डिग्री कालेज भलुआन से की हैं। परास्नातक व बीएड की पढाई दीदउ गोरखपुर विश्वविद्यालय से हुई है। इनके चयनित होने पर जयप्रकाश यादव , जे पी गुप्ता एडवोकेट, रामजन्म , सच्चिदानन्द मौर्य, मोलहू प्रसाद, मारकन्डेय चन्द निवासी बेला बीरभान एवं क्षेत्र व गांव के लोगों ने बधाई दी है एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है।