अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत,

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम  कुमार  शुक्ल, अमेठी  

अमेठी – आबकारी विभाग
06/11/2021

आबकारी आयुक्त महोदय के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत, जिलाधिकारी अमेठी व उप आबकारी आयुक्त अयोध्या प्रभार के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक व जिला आबकारी अधिकारी, अमेठी के पर्यवेक्षण में आज दिनाँक 06/11/2021 को जनपद के क्षेत्र-अमेठी के अंतर्गत थाना- संग्रामपुर- के गांवों – किल्लाही बाजार में की गई शिकायती व्यक्तियों के घर में आकस्मिक दबिश दी गयी। दबिश के दौरान उपरोक्त शिकायती व्यक्तियों के घर से कोई भी मादक वस्तु बरामद नहीं हुई, जिस पर नो रिकवरी बनाते हुए आगे बढ़ा गया, वही ग्राम – सराय कनु मे आकस्मिक दबिश दी गई, दबिश के दौरान 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए लगभग 300 किoग्राo लहन महुआ मौके पर नष्ट किया गया । इस कार्यवाही में स्थानीय थाना में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत एक मुकदमा पंजीकृत कराया गया l
उक्त कार्यवाही में श्री आदित्य कुमार प्रभारी आबकारी निरीक्षक, अमेठी  स्थानीय पुलिस बल – अंगद प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक, थाना – संग्रामपुर, राकेश कुमार शर्मा सब इंस्पेक्टर, फरीद अहमद सब इंस्पेक्टर, व आबकारी स्टॉफ , श्वेतांक कुमार मिश्रा, मोo साबिर सिद्दिकी, अभय प्रताप सिंह, प्रेम शंकर शर्मा, सुधीर पाठक, संजय सरोज, प्रीति पाल प्रधान आबकारी सिपाही व आबकारी सिपाही तथा वाहन चालक बृजेश पांडेय सम्मिलित रहे।
साथ ही आबकारी दुकानों का भी निरीक्षण किया गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *