सी.आर.सी. गोरखपुर ने मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अंतर्गत ई-परामर्श श्रृंखला 144 का आयोजन किया

गोरखपुर

संवाददाता-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर

 गोरखपुर 11 अक्टूबर 2021सी.आर.सी. गोरखपुर तथा राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान, सिहोर, मध्यप्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में ई-परामर्श श्रृंखला 144वे का आयोजन किया गया। आज के प्रमुख वक्ता डॉ प्रभात अग्रवाल, मनोरोग चिकित्सक, बी.आर.डी. मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर एवं श्रीमती प्रगति पांडे, सहायक प्राध्यापक नैदैनिक मनोविज्ञान, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान, सीहोर, रही। सम्मानित वक्ताओं ने कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य तथा चुनौतियों से निपटने की प्रविधियों के बारे में चर्चा की कि वर्तमान भागदौड़ भरी जिंदगी में अपने कार्यस्थल पर एम्पलाई मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर कैसे रख सकता है साथ ही साथ किसी इंस्टिट्यूट की ग्रोथ एवं डेवलपमेंट को कैसे आगे बढ़ा सकता है। इस कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा संचालित मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास हेल्पलाइन किरण के बारे में भी प्रतिभागियों को बताया गया। कार्यक्रम में 100 से ज्यादा प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। यहकार्यक्रम राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के निदेशक डॉ हिमांग्शु दास के निर्देशन में संपन्न हुआ। सी.आर.सी. गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री रवि कुमार ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुएकार्यक्रम के प्रति शुभकामना व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार, सहायकप्राध्यापक, नैदानिक मनोविज्ञान विभाग,सी.आर.सी. गोरखपुर ने किया तथा प्रश्नोत्तर श्रंखला श्री राजेश कुमार यादव, पुनर्वास अधिकारी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री संजय प्रताप सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *