सपा ही दूर कर सकती है महिलाओं का उत्पीड़न- लीलावती कुशवाहा

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर

गोरखपुर। गोरखपुर जनपद के सहजनवां विधानसभा अंतर्गत शिवा मैरेज लान जिगिना चौराहा सहजनवां में समाजवादी पार्टी का जिला महिला कार्यकर्ता जागरूकता सम्मेलन का कार्यक्रम हुआ। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्षा लीलावती कुशवाहा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव पूनम यादव रही इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला सभा की जिला अध्यक्षा विंदा सैनी तथा संचालन सहजनवां के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश यादव ने किया तथा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत महिला सभा ने बुके देकर किया।।   कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि लीलावती कुशवाहा ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार में पूरे प्रदेश की महिलाओं के ऊपर अत्याचार बढ़ गया है इस सरकार में आधी आबादी की स्थिति बद से बत्तर हो गयी हैं हमारे घरों की रसोई की हालत खराब हो गयी हैं गैस सिलेंडर की कीमतें आसमान छू रही हैं हत्या लूट ब्लात्कार की घटनाएं बढ़ गयी हैं देश और प्रदेश की बीजेपी सरकार अपने सत्ता के नशे मे चूर होकर आम जनमानस को कुचलने के काम कर रही हैं। आप सभी महिलाओं को विश्वास दिलाती हुँ की सपा सरकार आने पर आप सभी के सम्मान की रक्षा तथा हितो का विशेष ध्यान दिया जाएगा तथा सपा सरकार की ही महिलाओं की सच्ची हितैसी हैं।   सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी यशपाल सिंह रावत, अवधेश यादव पिपराईच की पूर्व विधायिका राजमती निषाद, अनारकली मौर्या, सुमन पासवान, रुपावती बेलदार, अमरेंद्र निषाद, संजय पहलवान, रामनाथ यादव, शकुंतला यादव, बेगम अख्तर जहाँ, राजेन्द्र यादव, मनोज यादव, शकुंतला आर्या, पूजा यादव, मुरारी मौर्या आदि लोगो ने संबोधित किया    इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री जगदीश यादव, रवि निषाद, दशरथ यादव, सुशील रॉय, सुशीला भारती उर्मिला देवी लालती निषाद शकुंतला आर्य रूबी खातून तबीजून निशा संगीता निषाद शहीदुन निशा नीलम पांडे सरिता चौरसिया पूजा यादव राजकुमारी राजभर बेबी मौर्या दूईजा पासवान श्रुति पासवान ज्ञानमती यादव सुमन मीना गुप्ता प्रेमचंद यादव, रामहरथ चैहान, मोनिका देवी, मीरा देवी, संजू, सुमन कन्नौजिया, शाहजहां खातून, प्रतिभा, इंद्रावती देवी, ज्योति यादव निशा शर्मा, बबिता शर्मा समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *