संवाददाता-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर
गोरखपुर 14 अक्टूबर 2021 सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने अपने आवास राजेन्द्र नगर पश्चिमी गोकुलधाम में आस्था के पर्व व सामाजिकता को ध्यान मे रखकर हवन ,कन्या पूजन व प्रसाद ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किये।
कुलदीप पाण्डेय ने नवरात्रि के नौ दिन व्रत रहते हुए नौ देवियों कि आराधना किये तथा नवरात्रि समापन के नवमी तिथि पर विधि-विधान पूर्वक माँ के नौ स्वरुपों कि पूजन अर्चन कर जनकल्याण हेतु हवन किये।हवन व माँ कि आरती करने के पश्चात युवा समाजसेवी ने सर्वप्रथम नौ देवी स्वरुप कन्याओं व भैरव जी का पाव धूलकर वस्त्र से साफ किये तथा अच्छत,दही,चन्दन व पुष्प से तिलक लगाकर प्रणाम किये तथा आसन पर विराजमान कराये।इसी क्रम मे नौ कन्याओं को चुंनरी व भैरव जी को माँ दूर्गा लिखित वस्त्र भेट किये तथा देवी कन्याओं को चना,हलवा तथा पूड़ी से बने प्रसाद ग्रहण कराये. संगठन के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने कहा कि आस्था केसाथ-साथ सामाजिकता का होना अति आवश्यक है।जिसके कृतियों व सामाजिक जागरुकता से समाज मे परिवर्तन कि एक अलख जग सके.समाज मे बेटो के समान ही बेटियों का दर्जा होना समाज के लिए कुशल है.बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के उद्देश्य को साकार करने हेतु बेटियों को शिक्षित करना समाज के जागरुक अभिभावको का कर्तव्य होना चाहिए क्योकि नारी का सम्मान सबका सम्मान होता है। नौ देवियों कि पूजा का सफल मार्ग नारी सम्मान है, नवरात्रि माँ शक्ति कि आराधना का माध्यम है जिससे सामाजिक कुरितियों जैसे महिलाओं, नारियों व बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार का शमन,बुराई पर अच्छाई कि जीत तथाअसत्य पर सत्य कि विजय को दर्शाता है।