गाँव के सिकरेट्री व अन्य पर गिरी गाज…
सिकरेट्री का 3 माह का वेतन बाधित करने का वीडियो को दिया आदेश
संवाददाता- राकेश कुमार त्रिपाठी, बांसगावं, गोरखपुर
गोरखपुर/ पिपराईच थाना क्षेत्र के आदर्श ग्राम सभा अगया में डीएम ने क्षेत्र भर्मण कार्यक्रम का चैपाल लगाकर गाँव की जनता की सुनी समस्या आपको बताते चलेकि कार्यक्रम चौपाल में,शिक्षा विभाग, आंगनबाड़ी,समाज कल्याण, स्वास्थ विभाग, पशुपालन विभाग, महिला कल्याण विभाग, एवं ब्लाक तथा ग्राम सभा अगया से सम्भान्धित सभी विभाग के अधिकारीगण कार्यक्रम में मौजूद रहे ।साथ ही साथ गाँव मे कमी पाए जाने वाले विभागों की डीएम ने जमकर क्लास ली कुछ विभागों को पहली चेतावनी देकर छोड़ दिया गया वही ग्राम सभा की प्राथमिक विधालय एवं आंगनबाड़ी के अंदर कमियां पाने पर चेतावनी दी तथा मुख्य रूप से ग्राम सभा अगया के सिकरेट्री को कार्य में लापरवाही को लेकर डीएम क्लास लेते हुए 3 माह का वेतन बाधित करने का वीडियो को आदेश दिया ।नवागत डीएम गोरखपुर ने स्वच्छ भारत के अंतर्गत शौचालय को लेकर डीएम ने कहा कि खुले में शौच के ही कारण ,गाँव मे अनेक बीमारिया बढ़ती है, गाँव मे जिन लोगों का शौचालय निर्माण होने के बाद भी जो लोग खुले में शौच कर रहे,उन्हे प्रधान द्वारा चिंहित कर उनपर प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाई कराई जाए । डीएम ने अंत मे गाँव के सभी फरियादियों की समस्या भी सुनी,और जल्द ही गाँव की समस्या सुनकर जल्द निराकरण का जनता को आश्वासन दिया ।