तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर
गोला स्थित आईसीआईसीआई बैंक शाखा, गोला में तैनात गगहा थाना क्षेत्र के गंभीरपुर निवासी सुरेश सिंह (50) की संदिग्ध परिस्थितियों में शनिवार को बैंक में ही मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि शनिवार सुबह 8 बजे को सुरेश सिंह घर से बैंक में ड्यूटी के लिए गए थे। थोड़ी देर बाद लगभग 9 बजे बैंक के कर्मचारियों द्वारा दूरभाष के माध्यम से बताया गया कि उनकी हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई।
परिजन रोते बिलखते बैंक पहुंचे तो कर्मचारियों ने बताया कि गोला चंद चौराहे पर स्थित निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती करके छोड़ आएं हैं। परिजन निजी अस्पताल में पहुंचे तो डॉक्टर ने जांच करने से मना कर दिया। परिजन सुरेश को लेकर गोला सीएचसी पहुंचे जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इस मामले में बैंक और पुलिस द्वारा संबंधित प्राधिकृत जांच शुरू की गई है ताकि सुरक्षित और स्पष्ट तरीके से घातक की मौत की वजह का पता लगा जा सके। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने बैंक कर्मचारियों और सुरेश सिंह के परिजनों को गहरा शोक में डाल दिया है। बैंक की प्रबंधन ने इस दुखद समय में परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।