तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव,गोरखपुर
विकास खंड गगहा के ब्लॉक मुख्यालय पर कंबल वितरण कार्यक्रम किया गया। जिसके मुख्य अतिथि बांसगांव विधायक डॉक्टर विमलेश पासवान और बैठक की अध्यक्षता गगहा के ब्लॉक प्रमुख और प्रमुख संघ गोरखपुर के अध्यक्ष शिवाजी चंद ने किया। कंबल वितरण के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए बांसगांव विधायक डॉ विमलेश पासवान कहां की भाजपा की सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर गांव और हर गरीब तक पहुंच रहा है कि नहीं इसीलिए सरकार द्वारा चलाई जा रही सारी योजनाओं को सीधे लाभार्थी से जोड़ दिया गया है जिससे प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जन कल्याणकारी योजना का लाभ आप सभी तक पहुंच सके। ब्लॉक प्रमुख शिवाजी चंद ने कहा कि आप लोग इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए इसके लिए आप सभी लोगों का आभार प्रकट करता हूं और यह भरोसा दिलाना चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और अंत्योदय के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा ताकि वह लोग भी मुख्य धारा में सम्मिलित हो सके। कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष संतोष चंद ने किया इस अवसर पर एसडीएम बांसगांव प्रदीप कुमार सिंह तहसीलदार बांसगांव नरेंद्र कुमार विकासखंड अधिकारी गगहा, युवा नेता दीपक चंद, जिला कार्य समिति सदस्य संतोष चंद कौशिक, अरविंद पांडे, ग्राम प्रधान अनिल शाही, हरीकेश चंद, राकेश सिंह, दिनकर चंद, दीपक दीवाना, अच्छेलाल यादव, छन्ने लाल यादव अजीत वर्मा, अरविंद शाही, गुड्डू चंद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।