माँ भगवती के आराधना दिन नवरात्र के अंतिम दिन नवमी को कच्चिबाग कालीमंदिर में 151 देवी स्वरूपा कन्याओं व 51 बटुक भैरव का पूजन हवन किया गया।

गोरखपुर

संवाददाता-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर

गोरखपुर 14 अक्टूबर 2021कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्या भारती प्रान्त संगठन मंत्री रामय जी,प्रान्त सह-व्यवस्था प्रमुख सुरेंद्र तिवारी जी,पूर्व महापौर डॉ0 सत्या पाण्डेय जी,राजा त्रिपाठी जी, समाजसेवी अरुण मल्ल जी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।ततपश्चात 7 वर्षीय प्रज्ञा ने शुभारम्भ नृत्य प्रस्तुत किया।
उक्त अवसर पर अपना विचार रखते हुए प्रान्त सगठन मंत्री रामय जी ने कहा कि आज नवरात्र के अंतिम दिन माँ भगवती की स्वरूपा कजंक का पूजन करना अति आवश्यक है।इससे माता रानी प्रसन्न होती हैं और सुख-शांति और समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं। कन्या पूजन करने से परिवार के सभी सदस्यों के बीच प्रेम भाव बना रहता है और सभी सदस्यों की तरक्की होती है।कार्यकर्ताओ द्वारा यह कन्या पूजन कार्यक्रम की संकल्पना बहुत ही सराहनीय है।अंत मे उन्होंने सबको विजयादशमी की शुभकामनाए दिया कार्यक्रम में 151 कन्याओं का पांव पखारा गया,उनके पैर रंगे गए,फिर उन्हें पूरेश्रद्धा भाव के साथ भोजन करवाया गया।।कन्याओं में पठन-पाठन की समाग्री वितरण की गई और “पढ़े बेटी-बढे बेटी” का संदेश दिया गया।।कार्यक्रम का आयोजन पुनीत पाण्डेय, शशांक गुप्ता व राहुल ने किया।उक्त अवसर पर नगर संघचालक राजाराम जी,जिला प्रचारक राममोहन जी,श्रवण पटेल जी,सुभाष जी,प्रतिभा पाण्डेय,रत्नेश मौर्या,नेहा मणि, रत्ना सिंह,पर्वतारोही नीतीश सिंह,निखिल,शुभम शुक्ला,अनिल गुप्ता, अश्वनी गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *