ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर
बाँसगांव – गोरखपुर । विधान सभा बाँसगांव क्षेत्र के ग्राम बिशुनपुर निवासी हरिकेश यादव पहलवान को मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड का राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सचिव नियुक्त किया गया है । हरिकेश के सचिव बनाये जाने पर सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बधाई दी । समाजवादी पार्टी के अनुसांगिक संगठन मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने अपनी कार्यकारिणी घोषित कर दी है । उन्होंने कार्यकारिणी में दो उपाध्यक्ष सहारनपुर निवासी डॉ संजीव दुर्जन व बरेली निवासी अरविंद को बनाया जबकि कानपुर निवासी बंटी यादव को महासचिव नियुक्त किया है । श्री सिंह ने बुलन्दशहर निवासी प्रमोद यादव को कोषाध्यक्ष बनाया है । सिद्धार्थ सिंह ने 11 सचिव नियुक्त किया है। उन्होंने अपनी कार्यकारिणी में गोरखपुर जिले के विधानसभा बाँसगांव क्षेत्र के बिशुनपुर निवासी हरिकेश यादव पहलवान को सचिव बनाया है। हरिकेश यादव पहलवान को सचिव बनाये जाने पर क्षेत्र के अमरजीत यादव प्रधान टड़वा कलानी , रामप्रवेश यादव प्रधान चाड़ी, एन अंसारी समाजसेवी, अमरजीत गौतम पूर्व प्रधान, पूर्व प्रत्याशी विधानसभा बाँसगांव संजय कुमार पहलवान, सीताराम यादव, अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सीताराम गौड़ आदि लोगों ने हर्ष व्याप्त किया व बधाईयां दी ।