ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर
गोलाबाजार गोरखपुर 18 अक्टूबर।
गोला थाना क्षेत्र के डड़वापार चौराहा पर स्थित एक विद्यालय से सोमवार को साइकिल चुराते हुए एक चोर को ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़ लिया।और विद्यालय के सामने एक पेड़ मे बांधकर पुलिस को सुचना दिया। प्राप्त बिबरण के अनुसार डड़वापार चौराहा पर स्थित कैलाशी देवी इंटर कालेज के छात्र अपनी सायकल विद्यालय के सामने खड़ा कर अंदर चले गए। तभी एक चोर एक साइकिल को उठाकर डाड़ी की तरफ ले कर भागने लगा। स्थानीय लोगों ने उसे साइकिल चुराते हुए देख लिया। और दौड़ाकर पकड़ लिए और एक पेड़ मे बांध दिया।उसके बाद पुलिस को सुचना दिया।चोर इसी क्षेत्र के कोटियां का रहने वाला है। मौके पर पहुंची गोला पुलिस उसे पकड़कर थाने पर ले गई। इस संबंध मे थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार का कहना है, कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।.