लखनऊ रोड पर इन्हौना में स्थित “जय माँ शारदा फ़ूड प्लाजा” नाम से ढाबे पर कोल्ड ड्रिंक का प्रिंट रेट मिटाकर लेते हैं अतिरिक्त पैसा , सुनिए इस ढाबे की पूरी कहानी पत्रकार विवेक श्रीवास्तव से 

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी

अमेठी/इन्हौना:-

हाइवे से जाने पर रास्ते में छोटे बड़े ढाबे मिलाकर काफी ढाबे हैं, लेकिन क्या आप जानतें हैं कि ये ढाबे वाले कितने मनमानी करतें हैं।

लखनऊ से लौटते समय खरी कसौटी के पत्रकार विवेक श्रीवास्तव जय माँ शारदा ढाबे पर रुके उन्होंने आधा लीटर स्प्राइट मांगी जब उन्होंने पूछा कि कितना रुपये दूं?? तो ढाबे वाले ने कहा 45 रुपये, तब उनसे पूछा गया कि प्रिंट रेट दिख नही रहा इसमें कहाँ लिखा है तो बोले ऊपर जब ऊपर देखे तो कहीं दिखा नही। फिर पूछा गया कि दिख नही रहा भैया, तो बोला कि भाई ध्यान से देखो वाइट कलर में लिखा है । फिर भी नही दिखा तो पत्रकार विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि भैया आँख अभी मेरा सही है लेकिन हो सकता है न दिख रहा हो आप ही दिखा दीजिये तो बोला भाई प्रिंट मिट गया है। तो जब ढाबे वाले से कहा गया कि हर जगह 35 में स्प्राइट है तो यहां 10 रुपये अतिरिक्त क्यों ?? तो बोला भाई फ्रीजर में रखतें हैं और किराया भाड़ा भी लग जाता है । और 200 ML स्प्राइट का रेट 20 रुपये है और अतिरिक्त 25 रुपये लेते हैं, मैने परिचय बताने के पहले दोनों बोटल मांगा तो आधा लीटर का 45 और 200 ML का 25 । तब पत्रकार ने कहा कि क्या हर जगह सब धूप में रखतें हैं , फ्रिज में तो सब रखतें हैं आपके ऐसा कौन सा फ्रिज है जो अतिरिक्त चार्ज वसूल रहें हैं, जब मैंने अपने साथी से बोला कि इनका फ़ोटो खींचो तब वो बोला कि भाई पत्रकार हैं क्या आप ?? जब मैंने परिचय दिया तो बोला भैया माफ कीजियेगा अब रेट में अंतर नही दिखेगा आप जब भी आइयेगा रेट पता कर लीजिएगा लेकिन माफ कर दीजिए इस बार । उससे जब पूछा गया कि प्रिंट रेत के अतिरिक्त कितने दिनों से ये बेंच रहे हो तो बोला कई साल से । ये ढाबा कई सालों से अतिरिक्त चार्ज वसूल रहा । यात्री इसीलिए विरोध नही कर पाते कि सुनसान रोड पर खाने पीने की दुकान रहती नही है और ढाबे का सहारा है और इसी मजबूरी का फायदा उठाकर ये मनबढ़ ढाबे वाले रेट के अतिरिक्त चार्ज वसूलते हैं । आधा लीटर बोटल पर 10 रुपये अतिरिक्त , इस तरह मनमानी कर रहें हैं ये ढाबे वाले । रोडवेज के अधिकारियों से सांठगांठ करके ढाबे वाले अपने ढाबे पर बस रुकवाते हैं फिर यात्रियों से मनमानी ढंग से रेट के अतिरिक्त चार्ज वसूला जाता है, और जिले के अधिकारियों की नजर नही पड़ रही इन मनमानी ढाबे वालों पर । आखिर कब होगी इन ढाबे वालों पर कार्यवाही ??

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *