राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट- अमेठी

सुल्तानपुर  | लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। 188 विधानसभा क्षेत्र के सुदनापुर चौराहे पर अखंड भारत मंच के तत्वाधान में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष मकसूद आलम शामिल हुए। कार्यक्रम में पहुंचने के पूर्व कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष मकसूद आलम का उपस्थित कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। पूर्व जिलाध्यक्ष मकसूद आलम ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस मकसूद आलम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश की एकता एवं अखंडता सरदार पटेल के बताए गए रास्ते पर चल कर ही सुनिश्चित किया जा सकता है। हमारा परम कर्तव्य है कि हम अपने कार्यों के द्वारा देश की एकता सुनिश्चित करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामनारायण वर्मा ने किया। कार्यक्रम का आयोजन सम्भोले वर्मा ने किया। इस मौके पर ओमप्रकाश वर्मा बृजेश वर्मा राजकुमार यादव आलोक वर्मा रामशंकर राधेश्याम वर्मा मोहर्रम अली कन्हैया लाल वर्मा शिवबरन वर्मा प्रधान आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *