ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,अमेठी
- जनपद के चिन्हित 5 शिवालयों पर भजन/कीर्तन मण्डलियों के माध्यम होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम।
- कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।
अमेठी 03 नवम्बर 2021, मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा दिनांक 05 नवम्बर को प्रातः 8 बजे से प्रातः 9.30 बजे तक केदारनाथ धाम, उत्तराखण्ड में दर्शन, पूजन एवं आदिगुरु शंकराचार्य जी की मूर्ति के अनावरण के साथ-साथ विभिन्न विकास कार्यक्रमों का उद्घाटन किया जाएगा, जिसका जनपद के चिन्हित 05 शिवालयों में सजीव प्रसारण किया जायेगा। कार्यक्रम को सकुशल एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जनपद के 05 शिवालयों क्रमशः तहसील तिलोई अंतर्गत शिव मंदिर जमूरवा तथा तपेश्वर नाथ मंदिर पीढ़ी, तहसील मुसाफिरखाना अंतर्गत महादेवन गुन्नौर तथा दण्डेश्वर धाम कोंछित, तहसील अमेठी अंतर्गत श्री मुकुटनाथ मंदिर ताला को चिन्हित किया गया है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद के चिन्हित 05 शिवालयों पर कार्यक्रम के एक दिन पूर्व ही साफ-सफाई, पानी, विद्युत, सुरक्षा आदि की व्यवस्थायें सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाये। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग में पंजीकृत भजन/कीर्तन मण्डलियों के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।