स्वामित्व योजना की प्रगति को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा।

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,अमेठी

 

अमेठी 03 नवंबर 2021, जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने आज अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एवं समस्त उप जिलाधिकारियों के साथ जनपद में पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्वामित्व योजना की प्रगति की समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद अमेठी में प्रथम चरण में कुल 739 अधिसूचित ग्रामों में से 51 ग्राम चकबंदी, 5 ग्राम गैर आबादी व 12 ग्राम टाउन एरिया कुल 68 ग्रामों को छोड़कर 671 ग्रामों में क्षेत्रीय सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण कर कुल 139676 प्रविष्टियों का अंकन किया जा चुका है। इसके साथ ही 5 दिसंबर 2020 से 30 अक्टूबर 2021 तक 659 ग्रामों का ड्रोन द्वारा सर्वेक्षण किया गया जबकि पूर्व में पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत 11 ग्रामों का ड्रोन द्वारा सर्वेक्षण किया जा चुका है, इसके साथ ही भारतीय सर्वेक्षण विभाग द्वारा अब तक कुल 454 ग्रामों के कुल 2018 जिनमें तहसील गौरीगंज के 156 ग्रामों के 708 व तहसील अमेठी के 200 ग्रामों के 869, तहसील तिलोई के 98 ग्रामों के 441 मानचित्र-1 उपलब्ध करा दिए गए हैं, तहसील गौरीगंज के 1 व तहसील अमेठी के 10 कुल 11 ग्रामों के मानचित्र अपूर्ण/त्रुटिपूर्ण प्राप्त हुए थे जिसमें तहसील गौरीगंज में पुन: ड्रोन सर्वे कराया जा चुका है तथा तहसील अमेठी के 10 ग्रामों में पुनः ड्रोन सर्वे कराए जाने हेतु भारतीय सर्वेक्षण विभाग को पत्र प्रेषित किया जा चुका है साथ ही तहसील अमेठी के 117 ग्रामों के 467 व तहसील गौरीगंज के 22 ग्रामों की 90 तथा तहसील तिलोई के 12 ग्रामों के 12 मानचित्र-1 कुल 151 ग्रामों के 569 मानचित्र-1 अग्रेतर कार्यवाही हेतु भारतीय सर्वेक्षण विभाग को वापस किए गए हैं। उन्होंने बताया कि राजस्व परिषद द्वारा तहसील गौरीगंज के 20 व तहसील अमेठी के 86 कुल 106 ग्रामों के प्रपत्र-7, 8 व 9 जनरेट हो गए हैं तथा सभी प्रकाशन करा दिया गया है। इसके साथ ही तहसील अमेठी के 86 व तहसील गौरीगंज के 20 कुल 106 ग्रामों के प्रपत्र-9 व 10 तैयार कर लिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *