ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,अमेठी
अमेठी 03 नवंबर 2021, जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने आज वर्चुअल माध्यम से समस्त उप जिलाधिकारियों के साथ दीपावली पर्व के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर बैठक किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दीपावली पर्व के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए। सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर शांति व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जनपद को 4 जोन, 15 सेक्टर, 8 सब सेक्टर में विभाजित करते हुए जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सब सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है, सभी अधिकारी इस अवसर पर आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ-साथ शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे तथा जनहित में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने हेतु कहीं पर भी भीड़ एकत्रित ना हो और ना ही किसी प्रकार के सामूहिक आयोजन किए जाएं तथा शासन द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइन का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि त्योहार के दृष्टिगत सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी निगरानी रखी जाए, ऐसे अराजक तत्वों को चिन्हित कर तत्काल प्रभावी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि छोटी से छोटी घटना को भी संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्यवाही करें।