ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,अमेठी
- सभी नागरिक अपने मोबाइल में “वोटर हेल्पलाइन एप” करें डाउनलोड।
अमेठी 03 नवंबर 2021, जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने आज वर्चुअल माध्यम से 1 नवंबर से 30 नवंबर 2021 तक चलने वाले विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर सभी उप जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि आयोग द्वारा विशेष अभियान की तिथियां 7,13, 21 एवं 27 नवंबर 2021 निर्धारित की गई हैं, इन तिथियों में सभी उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर पुनरीक्षण का कार्य सकुशल संपन्न कराएंगे, जिलाधिकारी ने मतदाता पुनरीक्षण को लेकर सभी उप जिलाधिकारियों को बीएलओ के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक कर उन्हें पुनरीक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण अभियान के दौरान सभी बूथों में पर्याप्त मात्रा में सभी प्रकार के फार्म यथा 6, 6ए, 7, 8 एवं 8ए इत्यादि पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रहें। साथ ही अभियान के दौरान भरे गए फार्मो की प्रतिदिन शाम को समीक्षा करें एवं उनकी फील्डिंग सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी ने बैठक में नव विकसित कालोनियों में निवास करने वाले अर्ह मतदाताओं के नामों के संबंध में बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन करने के निर्देश दिए साथ ही अर्ह मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में शामिल किए जाने को कहा। उन्होंने कहा कि किसी भी मतदाता का नाम विलोपित करने की कार्यवाही करते समय पूरी सावधानी बरती जाए जिन मतदाताओं के नाम को विलोपित किए जाने की कार्यवाही की जाए उन सभी प्रकरणों में नियमानुसार नोटिस सम्यक रूप से तामील किया जाए, आलेख्य प्रकाशन अवधि में प्राप्त होने वाले सभी दावे और आपत्तियों की सूची मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को भी उपलब्ध कराई जाए, आलेख्य प्रकाशन हेतु तैयार की जा रही एकीकृत निर्वाचक नामावली के आधार पर ईपी रेशियो एवं जेंडर रेशियो को बूथवार, विधानसभावार तथा जिलेवार सुधार करने पर विशेष ध्यान दिया जाए। आयोग द्वारा निर्धारित की गई आलेख्य प्रकाशन अवधि में प्रत्येक पदाभिहित स्थलों पर पदाभिहित अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए। जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्य में लगे समस्त कर्मियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण की दोनों डोज लगवाने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों सहित जन सामान्य को वोटर हेल्पलाइन एप अनिवार्य रूप से डाउनलोड कराने के निर्देश दिए।