कारगिल युद्ध में शौर्य का प्रदर्शन करने वाले जवान की हृदयाघात से  हुई मौत

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर

 

गोलाबाजार गोरखपुर 9 नवम्बर।

गोला थाना क्षेत्र के ग्राम नुवांव  निवासी और कारगिल युद्ध में अप्रतिम शौर्य दिखाने वाले अवकाश प्राप्त सेना के जवान नायक रामानंद राय  64 बर्ष की अवस्था में हृदयाघात से मंगलवार को मौत हो गई|   प्राप्त बिबरण के अनुसार    रामानंद राय  सुबह रोज की तरह टहलकर वापस घर आकर अपने कमरे में बैठे थे तभी अचानक हार्ट अटैक आ गया। जिससे उनकी मृत्यु हो गई। वे 1978 में सेना में भर्ती हुए थे और वर्ष 2000 में अवकाश ग्रहण किये ।। कारगिल लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिए थे। वे अपने पीछे पत्नी सरोज, चार पुत्रियाँ व एक पुत्र रुद्रप्रताप राय को छोड़ कर गए हैं। सभी लोगों की शादी हो चुकी है। गांव में कोई छोटा हो या बड़ा सब को देखते ही राम राम कहना उनकी आदत में शुमार था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *