एस एफ आई जिला मंत्री स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया (एसएफ़आई) ने सुलतानपुर जनपद में स्थित राणा प्रताप पीजी कॉलेज के अंदर नई शिक्षा नीति के खिलाफ़ एसएफ़आई की केंद्रीय कार्यकारिणी कमेटी के आह्वान पर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर उपस्थित एसएफ़आई के जिला मंत्री सौरभ मिश्रा ने कहा कि नई शिक्षा नीति शिक्षा में निजीकरण, केंद्रीकरण और भगवाकरण को बढ़ावा देती है। नई शिक्षा नीति शिक्षा का बाज़ारीकरण है, इसके तहत स्कूल-कॉलेज अपनी फ़ीस निर्धारित करने के लिए स्वतंत्र होंगे और मनमाने ढंग से बढ़ाएंगे। इस से अधिकांश छात्र शिक्षा से वंचित हो जाएंगे और कर्ज़ पर पढ़ाई करने को मजबूर होंगे। सरकार को शिक्षा पर बजट बढ़ाते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए, पर इसके विपरीत शिक्षा को निजी क्षेत्र को बेचा जा रहा है। एसएफ़आई इसका पूर्ण रूप से विरोध करती है। इस मौके पर उपस्थित तुषार वर्मा, मुकेश यादव, रवि गुप्ता ,अकबर अली, इमरान मोनू, हरीश व अन्य लोग उपस्थित रहे ।
