ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर
गोलाबाजार गोरखपुर ।
युवा ही देश के भविष्य है युवा अगर चाहे तो राजनीति की दशा और दिशा परिवर्तन कर सकता है राष्ट्र हित के बारे में युवाओं को प्रेरित करना नितांत आवश्यक है। उक्त बातें युवा समाजसेवी सूरज यादव निवासी बाड़ी तरया ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा। आगे उन्होंने कहा कि युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति है हमें सही समय पर दिशा का परिवर्तन करना चाहिए I और देश के विकास के हित में कार्य करना चाहिए Iइस अवसर पर युवा संगम दुबे अभिषेक यादव वसीम अंसारी किशन गुप्ता पप्पू कुमार हैप्पी पांडे विशाल सिंह आदि उपस्थित रहे।