मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,अमेठी

  • बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक।

अमेठी 13 नवम्बर 2021, जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार के निर्देशन में आज प्राथमिक विद्यालय पिण्डोरीया विकास खण्ड- भेटुआ जनपद अमेठी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता रैली, चित्रकला प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता, पत्र लेखन प्रतियोगिता एवं रंगोली का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय में विद्यालय प्रबन्ध समिति, ग्राम प्रधान एवं विद्यालय परिवार तथा बच्चों के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जागरूकता रैली को विद्यालय के प्रधानाध्यापक नूरजहां बानो द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में बच्चों द्वारा तख्तियों पर मतदाता जागरूकता स्लोगन, बैनर एवं उद्घोष के द्वारा सेवित क्षेत्र के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। तत्पश्चात चित्रकला प्रतियोगिता के अन्तर्गत विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों द्वारा चार्ट पर मतदाता जागरूकता सम्बन्धी चित्रों के द्वारा प्रदर्शन करते हुए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। इसी के साथ साथ भारत देश के मानचित्र पर “सभी लोग मतदान करें” स्लोगन का उल्लेख करते हुए अध्ययनरत बालिकाओं प्रिया, चांदनी, अंकिता, लक्ष्मी, राज दुर्गेश, विवेक, ओम द्वारा मतदाता जागरूकता रंगोली का विहंगम दृश्य भी बनाया गया। जिसकी सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के समापन के पश्चात आज शनिवार को बच्चों को सब्जी चावल वितरित किया गया। कार्यक्रम में पूजा सिंह, वंदना श्रीवास्तव, ममता सिंह का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *