ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर
गोलाबाजार गोरखपुर।उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर कृषि विभाग के सभी अधिकारी क्षेत्र भ्रमण पर रहे और क्षेत्र में स्थित खाद की दुकानों की जांच किया।इसी क्रम में जिला कृषि अधिकारी डॉ देवेंद्र सिंह ने विकास खण्ड में स्थित खाद बीज की दुकानों का निरीक्षण किया और डॉ श्री सिंह ने सभी व्यवसायियों को निर्देश देते हुए कहा कि खाद बीज का मूल्य निर्धारित दर से अधिक लेने पर कड़ी कार्यवाही होगी तथा खाद बीज की कोई कमी नहीं है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रतिदिन समीक्षा करें। किसी भी प्रकार की अनियमितता पर सख्त कार्रवाई होगी।सभी राजकीय कृषि बीज भंडार पर गेहूं का पंजीकृत बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध है अपने पंजीकरण की कॉपी लेकर जाएं आवश्यकतानुसार बीज प्राप्त करें। किसान भाइयों से अपील है कि किसी प्रकार की समस्या आने पर कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों को अवगत कराएं समस्या का समाधान होगा।निरीक्षण के दौरान प्रभारी बीज भंडार राज नारायन यादव रविंद्र मौर्य विनोद उमर आनंद वर्धन रामकमल सहित आदि दुकानदार मौजूद रहे।