रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर विविध कार्यक्रम

गोरखपुर

संवाददाता-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर

गोरखपुर19 नवंबर को अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद , गोरखपुर , उत्तरप्रदेश द्वारा महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी , विरांगना , ब्राह्मण शिरोमणि रानी लक्ष्मीबाई जी के जयंती के अवसर पर , व प्रधानमंत्री जी के अमृत महोत्सव के क्रम में , नगर निगम पार्क में रानी लक्ष्मीबाई जी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके जीवन व उनके द्वारा प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अकल्पनीय योगदान पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर Abbep -Gkp मातृ प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष डॉ. मिथलेश तिवारी जी की अध्यक्षता में एक सभा आयोजित हुई । जिसमे श्रीमती सुमन तिवारी जी ने कवित्री सुभद्राकुमारी चौहान जी की प्रसिद्ध रचना ख़ूब लड़ी मर्दानी ओ तो झांसी वाली रानी थी —– का ओजस्वी ढंग से प्रस्तुतकिया। इसी क्रम में डॉ जय श्रीद्विवेदी जी ने अपने झांसी प्रवास के समय के रानी लक्ष्मीबाई से जुड़े संस्मरण सुनाए। प्रणय त्रिपाठी जी बहुत सुंदर ढंग से रानी लक्ष्मी बाई जी के विषय मे जानकारी दी। श्री राजेश त्रिपाठी जी ने कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की जयंती एक राष्ट्रीय त्योहार के रूप में मनाया जाना चाहिए। जिसमे छात्रों की उपस्थिति को आवश्यक बताया । जिसका समर्थन सभा मे उपस्थित सभी लोगो ने करतल ध्वनि से किया। सभा मे श्रीमती नीता दुबे जी , श्रीमती परम् शीला जी ,श्रीमती आँचल जी , श्रीमती प्रियंका जी ,श्री रमाधर पांडेय जी , श्री अनंत मिश्र जी , ई. रजनीश मिश्र जी , राहुल मिश्र जी , ने भी अपने विचार रखे। सभा के अंत मे अध्यक्ष डॉ . मिथलेश तिवारी जी ने रानी लक्ष्मीबाई जी व उनके पुत्र दामोदर जी को केंद्र में रखते हुए सुंदर गीत सुनाई व व सभा की पूर्णता की घोषणा की।
सभा का संचालन Abbep – Gkp के महामंत्री अमरनाथ मिश्र द्वारा किया गया।
अमरनाथ मिश्र ( महामंत्री )
अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद , गोरखपुर उत्तर प्रदेश।उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी सहयोगी सुनील त्रिपाठी जी द्वारा प्राप्त हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *