संवाददाता-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर
गोरखपुर 18 नवंबर 2021 अखिल योग भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद एवं निरोग प्राकृतिक चिकित्सालय गोरखपुर के तत्वाधान में भारतीय परंपरागत प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन सूरजकुंड धाम गोरखपुर संपन्न हुआ।
इस अवसर पर डॉ अनुराधा मणि शुक्ला एवं डॉक्टर संजय सिंह ने प्राकृतिक चिकित्सा के महत्व के बारे में व्यक्तियों को जागरूक किया, बताया कि प्राकृतिक चिकित्सा हमारी भारतीय संस्कृति में प्राचीन काल से चली आ रही है ।हम अग्नि, जल ,मिट्टी ,हवा और आकाश के द्वारा लोगों की बीमारियों को दूर करने का प्रयास करते हैं। यह चिकित्सा विरासत से मिली है ।हमें सिर्फ लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। इसका हमारे स्वास्थ्य पर कोई अनुचित प्रभाव भी नहीं पड़ता।
अभय नाथ उपाध्याय ने लोगों को योग के बारे में बताया ।विभिन्न योग के क्रियाकलापों से व्यक्तियों को अवगत कराया, और बताया कि योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। प्राणायाम , अनुलोम विलोम और शीर्षासन योग साधना के बारे में व्यक्तियों को बताया ।हम प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के आहार ग्रहण करते हैं। उससे हमारे शरीर की सुरक्षा संभव नहीं है। उस भोजन में पौष्टिक एवं संतुलित भोजन का अभाव है ।हम अगर एक घंटा प्रतिदिन योग साधना करें तो हम अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं ।अंत में महंत इंद्रेश नाथ जी ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जन समुदाय आए हुए गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी सहयोगी सुनील त्रिपाठी जी द्वारा प्राप्त हुई।